हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में गत्ता उद्योग में लगी आग, लाखों का नुकसान - अग्निशमन विभाग टाहलीवाल

औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में एक उद्योग में आग लग गई. आगजनी की घटना में काफी नुकसान हुआ है. वहीं, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

fire (file)
fire (file)

By

Published : Feb 3, 2021, 5:19 PM IST

ऊना: जिला ऊना के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में एक उद्योग में बुधवार को आग लग गई. इस घटना में उद्योग को लगभग 25 लाख का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

गत्ता उद्योग में लगी आग

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है. जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में गत्ता उद्योग में आग भड़क गई. इसकी सूचना उद्योग प्रबंधकों ने अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जब तक विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक काफी नुकसान हो चुका था. वहीं, अग्निशमन विभाग की टीम को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

50 लाख की संपत्ति को बचाया

अग्निशमन विभाग की कड़ी मशक्कत के कारण लगभग 50 लाख की संपत्ति को बचाया भी गया है. अग्निशमन विभाग टाहलीवाल के इंचार्ज सुनील दत्त ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.

ये भी पढे़ं-गगरेट क्षेत्र में ढाबे में लगी आग, करीब 2 लाख का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details