ऊना: जिला ऊना के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में एक उद्योग में बुधवार को आग लग गई. इस घटना में उद्योग को लगभग 25 लाख का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
गत्ता उद्योग में लगी आग
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है. जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में गत्ता उद्योग में आग भड़क गई. इसकी सूचना उद्योग प्रबंधकों ने अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जब तक विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक काफी नुकसान हो चुका था. वहीं, अग्निशमन विभाग की टीम को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.