ऊना: हिमाचल प्रदेश केऊना जिले में शनिवार देर रात हुए भीषण अग्निकांड में 9 महीने के बच्चे सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाथू के केलुआ माजरा गांव की है. इस भीषण अग्निकांड में एक ही परिवार के 9 महीने के बेटे, पांच साल की बच्ची और मां तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पिता आग में बुरी तरह झुलस गया. जिसे पीजीआई रेफर किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार का एक मजदूरी परिवार एक महीना पहले इस जगह पर आया था और झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहना शुरू किया. शनिवार रात परिवार के लोगों ने सर्दी ज्यादा होने के चलते झोपड़ी के अंदर सेंकने के लिए आग जलाई थी. जिसके कारण झोपड़ी में आग भड़क गई. आग इतनी भयावह थी कि आसपास की दो और झोपड़ियां को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.