ऊना: जिला के अंब के धुसाड़ा में खाना बनाने गई 25 वर्षीय विवाहिता आग में झुलस गई है. महिला की पहचान इशा देवी निवासी धुसाड़ा के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
ऊना में खाना बनाते वक्त 25 वर्षीय विवाहिता आग में झुलसी, गंभीर हालत में PGI रेफर - आग
इशा देवी दोपहर के समय खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाते वक्त अचानक भड़की आग की चपेट में आ गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
परिवार के सदस्यों के अनुसार ईशा देवी दोपहर के समय खाना बनाने के लिए चूल्हा जला रही थी इसी अचानक आग भड़की और ईशा देवी आग की चपेट में आ गई. पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़िता को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर गए. पीड़िता की हालात को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया.
डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता के परिजनों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में किया जा रहा है.