हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवानों से 2 युवकों ने की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - मारपीट

ऊना में डयूटी पर तैनात दो होमगार्ड जवानों के साथ दो युवकों ने मारपीट की. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

concept photo

By

Published : May 25, 2019, 6:53 PM IST

ऊना: थाना चिंतपूर्णी के तहत शंभू बैरियर के पास दो युवकों के डयूटी दे रहे दो होमगार्ड जवानों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इनमें से एक युवक शराब के नशे में था.

होमगार्ड्स के साथ हुई मारपीट के बाद दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगामी जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात शंभू बैरियर के पास होमगार्ड के दो जवान डयूटी दे रहे थे. इस दौरान मार्ग से गुजर रहे दो युवकों की होमगार्ड जवान से किसी बात को लेकर बहस हो गई. बहस के दौरान दोनों में मारपीट हुई.

मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा खत्म करवाया. दोनों युवक चिंतपूर्णी के नारी गांव के रहने वाले हैं. वहीं, डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं - शिलाई में मारपीट कर तेजधार हथियार से हमला, खूनी झड़प में व्यक्ति लहुलूहान

ये भी पढे़ं - नशे में धुत बेटे और भतीजे ने पूर्व सैनिक को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details