ऊना: थाना चिंतपूर्णी के तहत शंभू बैरियर के पास दो युवकों के डयूटी दे रहे दो होमगार्ड जवानों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इनमें से एक युवक शराब के नशे में था.
होमगार्ड्स के साथ हुई मारपीट के बाद दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगामी जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात शंभू बैरियर के पास होमगार्ड के दो जवान डयूटी दे रहे थे. इस दौरान मार्ग से गुजर रहे दो युवकों की होमगार्ड जवान से किसी बात को लेकर बहस हो गई. बहस के दौरान दोनों में मारपीट हुई.