ऊना: पुलिस थाना ऊना के तहत खानपुर स्थित स्वां नदी में दो गुटों के बीच खूनी झड़प हुई. आपसी विवाद के चलते दो गुटों द्वारा खूनी संघर्ष को अंजाम दिया गाया. मारपीट में दोनों गुटों की ओर से जमकर तलवारें और लात-घूंसे चले हैं. वहीं, इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के युवक लहुलूहान हो गए हैं. जिनका क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में इलाज करवाया जा रहा है.
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में चढ़तगढ़ के रहने वाले करणवीर सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्त विशाल के साथ खानपुर स्थित सोमभद्रा नदी में अपनी जमीन देखने गया था. जैसे ही करणवीर और विशाल सोमभद्रा नदी के पास पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद गुरजीत, पिंदू व फौजी ने उनका रास्ता रोककर गाली-गलौच व मारपीट की. इस दौरान पिंदू ने तलवार से करणवीर पर हमला कर दिया और गुरजीत व फौजी ने उसपर लात-घूंसे बरसाना शुरू कर दिया. मारपीट में करणवीर लहूलुहान हो गया, जबकि विशाल अपने बचाव में मौके से फरार हो गया.