हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लालसिंगी में भयंकर अग्निकांड, 30 झुग्गियां जलकर राख...आठ मवेशी जिंदा जले

ऊना के लालसिंगी में 30 से ज्यादा झुग्गियों में आग लग गई. हादसे के बाद प्रशासन ने सभी को को आर्थिक मदद देने की बात कही है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Fierce fire in Lalsingi
लालसिंगी में भयंकर अग्निकांड

By

Published : Apr 17, 2020, 3:41 PM IST

ऊना: कोरोना वायरस की दहशत के बीच जिला ऊना के लालसिंगी में 30 से ज्यादा झुग्गियों में आग लग गई. हादसे में आठ मवेशी भी जिंदा जल गए.आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग इतनी भीषण थी कि कई झुग्गियां देखते ही देखते जलकर राख हो गईं. इस हादसे से कई गरीब परिवार के सिर खुले आसमान के नीचे आ गए हैं.

फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, जिससे आग पर काबू पाया गया. यहां अन्य राज्यों के सैकड़ों मजदूर भी रहते थे. अचानक इन झोपड़ियों में आग लगने से अफरा तफरी मच गई.

वीडियो

लोगों ने बच्चों को बचाने समेत अपना सामान समेटने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी की अधिकतर सामान जलकर राख हो गया. हादसे के बाद प्रशासन ने सभी को को आर्थिक मदद देने की बात कही है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details