ऊना: कोरोना वायरस की दहशत के बीच जिला ऊना के लालसिंगी में 30 से ज्यादा झुग्गियों में आग लग गई. हादसे में आठ मवेशी भी जिंदा जल गए.आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग इतनी भीषण थी कि कई झुग्गियां देखते ही देखते जलकर राख हो गईं. इस हादसे से कई गरीब परिवार के सिर खुले आसमान के नीचे आ गए हैं.
लालसिंगी में भयंकर अग्निकांड, 30 झुग्गियां जलकर राख...आठ मवेशी जिंदा जले - 30 slums burnt to ashes
ऊना के लालसिंगी में 30 से ज्यादा झुग्गियों में आग लग गई. हादसे के बाद प्रशासन ने सभी को को आर्थिक मदद देने की बात कही है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
![लालसिंगी में भयंकर अग्निकांड, 30 झुग्गियां जलकर राख...आठ मवेशी जिंदा जले Fierce fire in Lalsingi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6827780-703-6827780-1587112718665.jpg)
लालसिंगी में भयंकर अग्निकांड
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, जिससे आग पर काबू पाया गया. यहां अन्य राज्यों के सैकड़ों मजदूर भी रहते थे. अचानक इन झोपड़ियों में आग लगने से अफरा तफरी मच गई.
वीडियो
लोगों ने बच्चों को बचाने समेत अपना सामान समेटने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी की अधिकतर सामान जलकर राख हो गया. हादसे के बाद प्रशासन ने सभी को को आर्थिक मदद देने की बात कही है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.