ऊना: जिला ऊना के अंब उपमंडल के तहत पड़ते घेवट बेहड़ में अज्ञात युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. वहीं, घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, जबकि मोबाइल फोन को भी कब्जे में ले कर जांच शुरू कर दी गई है. सोमवार को घटना की जानकारी मिलते ही अंब थाना प्रभारी आशीष पठानिया ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह घेवट बेहड़ के जंगल में स्थानीय लोग पहुंचे. जहां पर एक युवती का शव देख उपप्रधान शेरे मुख्तियार को सूचित किया गया. सूचना मिलने के बाद एसएचओ अंब आशीष पठानिया अपने दलबल सहित मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में ले लिया. मौके पर पुलिस को सड़क से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है. शव करीब 28 से 30 वर्षीय युवती का बताया जा रहा है.