ऊना: हरोली उपमंडल के पंजावर गांव में 5 साल के एक बच्चे पर उसी के ताया ने दराट से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि जब आरोपी ने अपने भतीजे पर हमला किया उस समय बच्चा घर पर अकेला था और उसकी मां घर से बाहर किसी काम से गई थी. जैसे ही महिला घर पहुंची तो उसने अपने बच्चे को लहूलुहान पाया. जब वह अपने बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने लगी तो आरोपी ने उसे भी नहीं बख्शा और उस पर हमला कर दिया.
घटना के दौरान दोनों मां बेटा बुरी तरह से घायल हो गए. पास ही के खेतों में काम कर रहे किसान अवतार राणा व अन्य लोगों ने जब चिल्लाने के आवाज सुनी तो वह घटना स्थल की तरफ भागे और मां-बेटे को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया. आनन-फानन में अवतार राणा ने अपनी गाड़ी में डालकर दोनों घायलों को रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद बच्चे को फौरन पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. जबकि उसकी मां का उपचार जारी है.
घायल बच्चे की पहचान 7 वर्षीय अंशित, पुत्र नवीन कुमार और उसकी मां की पहचान बबीता धीमान, पत्नी नवीन कुमार, निवासी पंजावर के रूप में हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही पंडोगा पुलिस चौकी से पुलिस टीम रीजनल अस्पताल पहुंची, जहां मामले के संबंध में पीड़ित महिला बबीता धीमान के बयान दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.