हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गेहूं की कटाई को लेकर किसान चिंतित, नहीं मिल रहे मजदूर - गेहूं की कटाई

मजदूर न मिलने के कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए, ताकि उनकी फसल समय पर कट सके. इसके साथ ही किसानों को अपनी सब्जियां भी मंडी तक पहुंचाने में परेशानियां आ रही है.

Farmers worried about wheat harvesting in una
गेहूं की कटाई को लेकर किसान चिंतित

By

Published : Apr 13, 2020, 1:29 PM IST

ऊना: खेतों में गेहूं की फसल पक चुकी है. कोरोना वायरस को देखते हुए लगाए गए कर्फ्यू के चलते किसानों को फसल कटाई की चिंता सता रही है. बड़े किसान गेहूं की कटाई के लिए बाहरी राज्यों के मजदूरों पर निर्भर रहते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते किसानों को फसल कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं.

मजदूर न मिलने के कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए, ताकि उनकी फसल समय पर कट सके. इसके साथ ही किसानों को अपनी सब्जियां भी मंडी तक पहुंचाने में परेशानियां आ रही है.

लॉकडउन के चलते सब्जियों को मंडी तक ले जाने में श्रमिक और ढुलाई के लिए गाड़ियां नहीं मिल रही है. मंडी में सब्जियों के कम दाम और खरीददार न मिलने के चलते किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details