ऊनाःकिसानों को सब्सिडी पर पॉलीहाउस लगवाने के लिए नूतन पॉलीहाउस योजना शुरू की जा चुकी है. इसके तहत जिला भर में भी इसके लिए आवेदन किए जा सकते हैं. इस पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ उठाकर किसान कम लागत में पॉलीहाउस की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.
सरकार द्वारा किसानों को दी जाती है 85% सब्सिडी
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 85% सब्सिडी सरकार द्वारा किसानों को मुहैया करवाई जाती है. अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान सादे कागज पर आवेदन कर सकते हैं और नजदीकी कृषि विभाग के अधिकारी से संपर्क भी कर सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि चुनावों के चलते इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे. उन्होंने कहा कि किसान अब इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.