ऊना:यहां की पहचान आलू से भी की जाती है. यहां आलू अच्छी किस्मों का बढ़े पैमाने पर होता है. इसलिए आलू हब कहकर भी लोग पुकारते हैं. यहां के आलू की डिमांड उतर भारत की मंडियों में बहुत ज्यादा रहती है. हमेशा आलू का व्यापार करने वाले इस समय बड़ी संख्या में यहां आकर डेरा डाल लेते थे, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते इस बार हालत खराब है.
आलू उत्पादक किसान इस समय आलू बेचकर फ्री हो जाते थे, लेकिन इस बार किसानों को आसमान के नीचे ही आलुओं को रखने पर मजबूर होना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि इस बार क्या होगा कहा नहीं जा सकता. जल्दी हालत सुधर जाए तो ठीक नहीं तो भगवान ही मालिक रहेगा इस बार. आलू खेतों पर ही खुले आसमान के नीचे रखने पर मजबूर होना पड़ रहा है और रखवाली अलग से करना पड़ रही है. वहीं, अगर मौसम ने एक बार फिर मिजाज बदला तो आसमान के नीचे ही आलू खराब हो जाएगा.