हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दोस्तों संग सेल्फी लेने के बाद युवक ने पुल से लगाई थी छलांग, पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई गुत्थी - ऊना पुलिस

ऊना में कुछ दिन पहले हुई एक युवक की मौत के मामले में परिजनों ने पुलिस प्रशासन से जांच को तेज करने की गुहार लगाई है. परिजनों ने पुलिस से उनके बेटे की मौत की गुत्थी को जल्द से जल्द सुलझाने का आग्रह किया है.

youth died
youth died

By

Published : Oct 14, 2020, 6:14 PM IST

ऊना: जिला में कुछ दिन पहले हुई एक युवक राहुल की मौत को लेकर मृतक के परिजनों ने सवाल खड़े किए हैं. परिजनों ने राहुल के उस समय साथ में मौजूद रहे दोस्तों से सख्ती से पूछताछ किये जाने की मांग की और पुलिस को भी इस मामले में जांच और तेज करने का अनुरोध किया है ताकि राहुल की मौत की सच्चाई सामने आ सके.

दरअसल जिला के मैहतपुर क्षेत्र का युवक राहुल कुछ दिन पहले अपने दोस्तों के साथ घूमने गया हुआ था. इस दौरान पहले युवक ने अपने दोस्तों के साथ सेल्फी ली, उसके बाद नैला पुल से पानी मे छलांग लगा दी. उसके बाद से आज दिन तक युवक का पता नहीं पाया है.

परिजनों की मानें तो जब यह हादसा हुआ, उसके बाद उन्होंने अपने बेटे को फोन भी किया था. परिजनों ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से बिल्कुल ठीक था और वह कोई गलत कदम नहीं उठा सकता. इसलिए उन्होंने पुलिस को इस मामले में जांच को और तेज करने की गुहार लगाई है. इसके साथ ही परिजनों ने उनके बेटे के दोस्तों से सख्ती से पूछताछ करने की मांग की है ताकि सच्चाई का पता लग पाए.

वहीं, मामले में ऊना डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने हा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और मृतक युवक की तलाश में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि मृतक के दोस्तों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें -ऊना में जहरीले पदार्थ के सेवन से मां-बेटी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details