ऊना: ऊना जिले में बैसाखी के पावन पर्व पर उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह मंदिर में मेले का आयोजन किया गया. सुबह पीरनिगाह मंदिर में पंडित निगाहिया की समाधि पर चादर चढ़ाने और झंडा चढ़ाने की रस्म अदा करने के बाद मेला शुरू हुआ. मेले को लेकर मंदिर परिसर को कई रंग-बिरंगे फूलों से बेहद खूबसूरत ढंग से सजाया गया है. वहीं ढोल-नगाड़े की थाप पर श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर शीश नवाते नजर आए. वहीं, बैसाखी पर्व पर मंदिर परिसर के समीप स्थित तालाब में श्रद्धालु नहाते भी हैं जिसका अपना ही एक महत्व है. हर वर्ष उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल में बैसाखी के पर्व पर भव्य मेला लगता है और देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु मंदिर में नतमस्तक होने के लिए पहुंचते हैं.
दूरदराज के राज्यों से मेले में पहुंचे श्रद्धालु: पंडित निगाहिया की समाधि पर चादर चढ़ाने और ध्वजारोहण के बाद मेला शुरू हुआ और मेले के दौरान हजारों की संख्या में पंजाब और हरियाणा सहित अन्य राज्यों से श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुंचे. श्रद्धालुओं ने पीरनिगाह मंदिर में शीश नवाया और मंगलकामना की. बैसाखी के पर्व पर श्रद्धालु अपनी नई गेहूं की फसल का कुछ भाग पीर बाबा को चढ़ाते हैं. वहीं, दूरदराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि वो पिछले लंबे समय से पीरनिगाह मंदिर में आ रहे हैं और इस धार्मिल स्थान पर श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इतिहासकारों के मुताबिक पांडव काल में इस धार्मिक स्थल का निर्माण किया गया था.