ऊना: जिला ऊना में साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. मेहतपुर नगर परिषद की चैयरमैन के पति बलराम चंदेल का फेसबुक अकाउंट हैक कर लोगों से हजारों रुपये मांगे गए. जिसके बाद उद्योगपति बलराम चंदेल ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक हैकर ने बाकायदा अकाउंट पर दोनों पति-पत्नी की फोटो भी लगाई है. लोगों को भेजे मेसेज में अर्जेंट पेमेंट करने की बात कही है. बलराम चंदेल के दोस्तों ने शक के आधार पर इसकी जानकारी उन्हें दी. जिसके बाद उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.
बता दें कि बलराम चंदेल मेहतपुर के मशहूर उद्योगपति हैं. उनकी फर्जी फेसबुक आईडी हैक कर लोगों से पैसे मांगने का यह मामला सामने आने के बाद जिले के उद्योगपति भी काफी हैरान हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले से जल्द पर्दा उठाने की बात कर रही है.