हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Eye Flu In Himachal: हिमाचल प्रदेश में बढ़ने लगा आई फ्लू का प्रकोप, ऐसे रखें ध्यान - Prevention and Eye Care tips

हिमाचल प्रदेश में आई फ्लू ने पांव पसार लिए हैं. ये एक वायरल होने वाला रोग है. आई फ्लू होने पर क्या करें और क्या ना करें ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Eye Flu In Himachal).

eye flu in una
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : Jul 31, 2023, 10:28 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 10:52 PM IST

सीएमओ ऊना डॉक्टर संजीव कुमार वर्मा

ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में आई फ्लू की बीमारी ने लोगों को मुश्किलों में डालना शुरू कर दिया है. छोटे बच्चों और बुजुर्गों को इस बीमारी के चलते खासतौर पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिले भर के अस्पतालों में चल रही OPD में अधिकतर मरीज आई फ्लू से पीड़ित ही पहुंच रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हिदायत के अनुसार आई फ्लू के पीड़ितों से उचित दूरी बनाकर रखें और इसके साथ-साथ हाथों को बार-बार धोते रहने की सलाह भी दी गई है.

रखें ये ध्यान: डॉक्टरों का कहना है कि आंखों को गंदे रूमाल और गंदे हाथ से बिल्कुल भी ना छुएं. यदि घर में किसी को आई फ्लू है तो उसे आइसोलेट रखें और घर के बाकी सदस्य उसे 3 से 4 दिन तक अलग रहने का प्रयास करें और घर में किसी भी प्रकार का कपड़ा उसके साथ बिल्कुल भी शेयर ना करें. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने ही आई फ्लू का मुकम्मल उपचार जिले के सभी अस्पतालों में होने की बात भी कही है.

OPS में आई फ्लू के मरीज ज्यादा:आई फ्लू नाम के रोग ने जिले भर में लोगों को भारी मुसीबतों में डालना शुरू कर दिया. पिछले करीब 1 सप्ताह से शुरू हुआ इस संक्रमण का खेल लगातार बढ़ता जा रहा है. विशेष रूप से स्कूली बच्चे तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं, जबकि बच्चों के संपर्क में आने के चलते उनके परिजन और अन्य लोग भी आई फ्लू जैसे संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. जिले भर में सभी अस्पतालों में इस वक्त ओपीडी के दौरान सबसे अधिक संख्या आई फ्लू से पीड़ित मरीजों की ही है.

आई फ्लू होने पर सावधानियां.

तेजी से फैलता है आई फ्लू:सीएमओ ऊना डॉक्टर संजीव कुमार वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि जिले भर में आई फ्लू के चलते लोगों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यह एक संक्रामक रोग है जो एक से दूसरे व्यक्ति को तेजी से फैलता है. उन्होंने कहा कि आई फ्लू से पीड़ित लोगों के संपर्क में न आए. यदि घर में किसी को यह संक्रमण है तो उससे उचित दूरी बनाकर रखें और उसके इस्तेमाल किए हुए रुमाल और तौलियों को बिल्कुल भी उपयोग में न लाएं.

आंखों को छूने से पहले हाथों को अच्छे से धोएं: सीएमओ ऊना डॉक्टर संजीव कुमार वर्मा ने कहा कि आंखों को गंदे रूमाल और गंदे हाथ बिल्कुल भी टच ना होने दें. सीएमओ ने कहा कि आई फ्लू वायरल रोग है जो करीब 3 से 4 दिन तक किसी को भी चपेट में लेने के बाद ठीक हो जाता है. आंखों को साफ करने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिले भर के सभी अस्पतालों में इस संक्रमण का उपचार उपलब्ध है.

ये भी पढे़ं-रिटायर होते ही रामसुभग सिंह को मिला तोहफा, बनाए गए सीएम के प्रिंसिपल एडवाइजर, 7 IAS को अतिरिक्त कार्यभार, 16 HAS बदले

Last Updated : Jul 31, 2023, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details