ऊना: सदर के भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने मंगलवार जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा आयोजित किए आई चेकअप कैंप 15 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. इस दौरान अनुराग ठाकुर और राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला मौजूद रहेंगे.
निशुल्क कैंप डीएवी पब्लिक स्कूल में लगेगा: उन्होंने बताया कि यह निशुल्क कैंप ऊना जिला मुख्यालय के डीएवी पब्लिक स्कूल में 15 अप्रैल लगेगा. इस आयोजन का शुभारंभ प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर करेंगे. उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल सुबह 8:00 बजे से कैंप स्वास्थ्य का लाभ लेने वाले लोगों का पंजीकरण होगा. इस पंजीकरण के पश्चात दिन भर उनकी निशुल्क आंखों की जांच होगी. सत्ती ने बताया कि यह अपने आप में पहला ऐसा निशुल्क आई कैंप है, जिसमें आंखों की जांच के पश्चात निशुल्क चश्मे भी लोगों के नंबर के अनुसार मौके पर ही मुहैया करवाए जाएंगे.