हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बजट 2021-22 : हिमाचलियों को इस बार केंद्र से प्रदेश में रेलवे विस्तार की उम्मीद

रेल बजट को लेकर हिमाचल की लोगों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं. एक फरवरी को प्रस्तुत होने वाले इस बजट में रेलवे लाइन के विस्तार से लेकर ट्रेनों की संख्या बढ़ने की आस लोग लगाए बैठे हैं. लोगों को उम्मीद है कि इस बार प्रदेश में रेलवे विस्तार का तोहफा केंद्र की ओर से जरूर मिलेगा.

Union Budget 2021
Union Budget 2021

By

Published : Jan 29, 2021, 8:58 PM IST

ऊना: रेल बजट को लेकर हिमाचल की लोगों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं. एक फरवरी को प्रस्तुत होने वाले इस बजट में रेलवे लाइन के विस्तार से लेकर ट्रेनों की संख्या बढ़ने की आस लोग लगाए बैठे हैं. इस पर लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि रेल बजट को लेकर वह काफी उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा कि हिमाचल में रेल विस्तार के लिए अभी बहुत कुछ होना शेष है लेकिन पिछले के रेल बजटों में हिमाचल की अनदेखी भी हुई है, जिससे हिमाचल में जिस गति से रेल विस्तार होना चाहिए था उस पर लगाम लगी है.

लोगों ने कहा कि ऊना से वर्तमान समय में 8 ट्रेनें चल रही हैं, लेकिन कोरोना काल के चलते मौजूदा समय में केवल एक ही ट्रेन दिल्ली के लिए जा रही है. लोगों ने यह भी मांग की है कि ट्रेन की संख्या भी बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि लोगों को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके.

वीडियो.

किराया ना बढ़ाकर आमजन को दी जाए राहत

साथ ही ऊना-तलवाड़ा रेलवे लाइन जो कि पिछले लंबे अर्से से प्रस्तावित है उसका कार्य भी शीघ्र अति शीघ्र होना चाहिए. इसके लिए सरकार को बजट मुहैया करवाना चाहिए. वहीं, युवाओं ने कहा कि बसों में मौजूदा समय में किराए काफी अधिक बढ़ गए हैं. ऐसे में रेलवे लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है. रेलवे का किराया बढ़ाना नहीं चाहिए जिससे गरीब आमजन को लाभ मिल सके.

तलवाड़ा तक नहीं पहुंच पाई ट्रेन

रेलयात्री रणधीर ने बताया कि रेल बजट को लेकर सरकार से काफी उम्मीदें हैं रेल विस्तार के लिए सरकार को हिमाचल को काफी बजट देना चाहिए. इसके साथ अन्य सुविधाओं के तरफ भी सरकार को ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि तलवाड़ा रेल लाइन की अगर बात करें तो कई वर्षों पूर्व इसका कार्य शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक यह लाइन तलवाड़ा तक नहीं पहुंच पाई है.

बंद पड़ी ट्रेनों को जल्द चलाया जाए

रेलयात्री सपना ने कहा कि वह छात्रा है और पंजाब के एक कॉलेज से शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. उन्होंने कहा कि आने-जाने के लिए वह ट्रेन का इस्तेमाल ही करती हैं, लेकिन कोरोना काल से ट्रेन बंद पड़ी है, जिससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी है. हालांकि, कॉलेज बंद हैं लेकिन आगामी समय में कॉलेज खोलने पर बंद पड़ी ट्रेनों को भी चलाया जाना चाहिए.

स्थानीय युवती हीना ने बताया कि सरकार को हिमाचल में ट्रेन की संख्या बढ़ानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह सरकार से यही मांग करते हैं कि एक अच्छा बजट प्रस्तुत हो और हिमाचल में रेल के विस्तार को बढ़ाया जा सके, जिससे आमजन को लाभ मिले.

रेलयात्री रमेश का कहना है कि हिमाचल में बसों का किराया इस समय काफी ज्यादा है और कोरोना काल में ये और अधिक बढ़ा है. गरीब आदमी के लिए रेल ही एक सहारा है जो उसकी जेब पर भारी नहीं पड़ती. रेल का किराया नहीं बढ़ना चाहिए और इसका लाभ आमजन को मिले.

ये भी पढ़ेंःबजट 2021-22: पीसीसी चीफ राठौर बोले, छोटे उद्योग-पर्यटन और बागवानी को मिले पैकेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details