ऊना: जिला के संतोषगढ़ में स्थित विश्वकर्मा मंदिर में सालाना कार्यक्रम इस बार कोरोना नियमों के तहत ही मनाया जाएगा. इसके लिए मंदिर कमेटी की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
प्रसिद्ध विश्वकर्मा मंदिर में इस बार दीपावली से शुरू होने वाले वार्षिक उत्सव को कोविड से संबंधित नियमों के अनुसार ही मनाया जाएगा. इस साल उत्सव में श्रद्धालुओं को केवल बाबा विश्वकर्मा के दर्शन ही मंदिर कमेटी की ओर से करवाए जाएंगे. इस साल मंदिर कमेटी ने देश के दूसरे राज्यों से कलाकारों एवं प्रसिद्ध कथावाचकों को बाबा की महिमा के गुणगान के लिए आमंत्रित नहीं किया है.
श्रद्धालुओं को कोविड नियमों को पालन करते हुए ही बाबा विश्वकर्मा जी के दर्शन करवाए जाएंगे. मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही मंदिर में दर्शन करने होंगे. 14 नवंबर को दीपावली पर्व पर शाम को मंदिर को दर्शनों के लिए खोला जाएगा.