शिमला:हिमाचल के जिला ऊना में जीतपुर बेहरी में इथेनॉल प्लांट स्थापित करने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस प्लांट के स्थापित होने से राज्य को हर महीने 21 करोड़ का राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है. हिमाचल के ऊना जिला के तहत जीतपुर बेहरी में इथेनॉल प्लांट स्थापित होगा. जिससे प्रदेश को हर महीने 21 करोड़ के राजस्व प्राप्त होने का अनुमान लगाया गया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार को जिला ऊना के जीतपुर बेहरी में स्थापित किए जाने वाले इथेनॉल प्लांट के निर्माण कार्य पर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. इसमें अधिकारियों के सात प्लांट को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्लांट का निर्माण हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड व प्रदेश सरकार की ओर से 50-50 फीसदी हिस्सेदारी में किया जाएगा. इसमें प्रदेश सरकार की ओर से प्लांट निर्माण के लिए दी जा रही भूमि की लागत भी शामिल रहेगी. उन्होंने कहा कि इस प्लांट के निर्माण से प्रदेश को हर महीने 21 करोड़ का राजस्व अर्जित होने के साथ रोजाना 1.5 लाख लीटर इथेनॉल उत्पादन का अनुमान है. इस प्लांट का निर्माण कार्य करीब 2 वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसको लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं.