ऊना: वैसे तो देश भर में हर साल पर्यावरण दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है. लेकिन हिमाचल प्रदेश के ऊना के एक व्यक्ति ने पर्यावरण को बचाने रखने के लिए अकेले अपने दम पर ऊना शहर को हरा-भरा बना कर एक मिसाल पेश की है. एक पर्यवरण प्रेमी ने बिना किसी मदद से अपने दम पर ऊना शहर को हरा-भरा बना दिया है. इतना ही नहीं पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.
पर्यावरण प्रेमी ओंकार चंद शर्मा ये भी पढ़ें: राज्य मंत्री के बाद अब हिमाचल को मिल सकती है एक और बड़ी जिम्मेदारी- CM जयरामजहां इस भीषण गर्मी से बचने के लिए पंखे के नीचे कई लोग आराम कर रहे होते हैं. वहीं, जिला ऊना के ओंकार चंद शर्मा पानी लेकर जिला मुख्यालय में फोरलेन हाईवे की ओर निकल पड़ते हैं. सड़क के बीचों-बीच अपने हाथ से लगाए कनेर के पौधों की देख रेख करते हैं. रिटायर सीनियर बैंक मैनेजर ओंकार चंद शर्मा पर्यावरण को बचाने के लिए रोजाना ऐसा ही कार्य कर रहे हैं. अपने स्तर पर अकेले ही शहर को हरा-भरा करने उतरे, अब उनके साथ अब एक दर्जन से ज्यादा लोग जुड़ गए हैं। उनका लक्ष्य ऊना शहर और आसपास के क्षेत्रों में 5000 पौधे रोपने का है. बेंगलुरु की तर्ज पर ऊना को ग्रीन सिटी बनाना चाहते हैं.
पर्यावरण प्रेमी ओंकार चंद शर्मा ये भी पढ़ें: प्रचंड जीत के बाद फिर बिगड़े सत्ती के बोल, CM बोले- प्रदेशाध्यक्ष ने लगाया तुड़काहालांकि वन विभाग या जिला प्रशासन से पर्यावरण प्रेमी को प्रोत्साहित करने के लिए किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली है. ओंकार चंद शर्मा के लिए हाईवे पर पौधे रोपने के लिए कई चुनौतियां आड़े आई. शुरू में ओंकार ने लोक निर्माण विभाग के पास निजी स्तर पर पौधे लगाने के लिए आवेदन किया. जब उन्हें अनुमति नहीं दी गई तो बाद में उन्होंने ट्रायल के आधार पर वन विभाग को अपने प्रोजेक्ट से रूबरू कराया. इसके बाद विभाग इसके लिए सहमत हुआ.
पर्यावरण प्रेमी ओंकार चंद शर्मा ये भी पढ़ें: समर फेस्टिवल के तीसरे दिन स्कूली छात्रों ने बांधा समां, नन्हे मुन्ने बच्चे की प्रस्तुति देखने उमड़े लोगआज सरकार द्वारा लाखों, करोड़ों रुपये खर्च कर पर्यवरण बचाने को अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन इस अकेले इंसान ने सबको पीछे छोड़ दिया है. ओंकार द्वारा रोपे पौधे, चाइना कनेर की चौड़ाई कम और लंबाई ज्यादा होती है. इससे हाईवे पर यातायात में बाधा उत्पन्न नहीं होती. वे अपना उद्देश्य पूरा करने के लिए यूपी के सहारनपुर से पौधे लाते हैं. ऊना लाइट चौक से लेकर कोटला कलां तक और शहर से माउंट कार्मेल स्कूल तक पौधे लगा दिये गए है.
ये भी पढ़ें: यहां इस मान्यता के कारण छाई है हरियाली, देवी-देवता कर रहे वनों का संरक्षण!ओंकार चंद शर्मा के पांच वर्षीय दोहते की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. इस पीड़ा को ओंकार ने पेड़ों से जोड़ लिया. वे पौधों को अपना नाती समझ कर बातें करते हैं. उनकी देखभाल भी बच्चे की तरह करते हैं. उन्होंने ठान लिया है कि अपने नाती की याद में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर समाज संदेश देंगे. यही वजह है कि ओंकार पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. ताकि आने वाले समय मे लोगों को साफ हवा के लिए कोई दिक्कत न हो सके और शहर हरा-भरा बना रहे.