ऊना:जिला ऊना प्रवास पर आए ऊर्जा मंत्री ने अंब में विभागीय अधिकारियों से साथ बैठक की अध्यक्षता की. बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं को निपटाने को प्राथमिकता दें. साथ ही बिजली विभाग उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं सेवाएं प्रदान करे और इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए.
सुखराम चौधरी ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी वर्ष 2021 की कार्य योजना में जन प्रतिधिनियों की प्राथमिकताओं को शामिल करें. साथ ही लोगों की समस्याओं का निपटारा करने के साथ-साथ अपनी फीडबैक को भी कार्य योजना में डालें, ताकि उसके परिणाम लोगों को दिखाई दें.