हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'थाना कलां अस्पताल में जल्द शुरू होंगी आपातकालीन सेवाएं, छह करोड़ से बनेगा नया भवन'

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने थाना कलां सीएचसी में एक महीने के भीतर आपातकालीन सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है. ये घोषणा मंत्री वीरेंद्र कुटलैहड़ पब्लिक स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम के दौरान की.

Emergency services at Thanakalan Hospital

By

Published : Nov 20, 2019, 7:54 PM IST

ऊना: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने थाना कलां सीएचसी में एक महीने के भीतर आपातकालीन सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है. बुधवार को एक स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में कुटलैहड़ के मरीजों को ऊना जाना पड़ता है, लेकिन अब इमरजेंसी सेवाएं थाना कलां में एक महीने के भीतर शुरू हो जाएंगी.

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वो कुटलैहड़ के विकास के लिए पल-पल समर्पित कर रहे हैं. इसके तहत थाना कलां में अस्पताल के लिए 6 करोड़ रुपए की लागत से बड़ा भवन दो साल में बनकर तैयार हो रहा है. भवन के लिए टैंडर भी कर दिया गया है. इस नये भवन के बनने से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी.

लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल ने बरनोह में बड़ा क्षेत्रीय पशु अस्पताल स्वीकृत किया है, इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. साथ ही बरनोह में ही मुर्राह केंद्र के निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में ही 20 करोड़ रुपए की लागत से गोकुल ग्राम बनने जा रहा है, जिससे बेसहारा पशुओं की समस्या पर लगाम लग पाएगी.

ये भी पढ़ें: ऊना में राज्य स्तरीय सहकारिता सप्ताह आयोजित, बैंकों के NPA की रिकवरी के लिए कोशिश जारी- सहजल

ABOUT THE AUTHOR

...view details