ऊना: जिला ऊना में शिक्षा विभाग द्वारा शास्त्री अध्यापक के लिए 6 पद भरे जाएंगे. शास्त्री अध्यापक के 6 पद अनुबंध के आधार पर बैचवाइज भरे जाने हैं.
जिसमें सामान्य वर्ग में 2003 बैच के 3 पद जबकि अनुसूचित जाति वर्ग के 2007 बैच, ओबीसी वर्ग के 2005 बैच और एससी आईआरडी वर्ग 2009 बैच का एक-एक पद भरा जाना है.
ऊना में शास्त्री अध्यापक के इतने पर भरे जाएंगे, नोटिफिकेशन जारी - ऊना
उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग ऊना ने शास्त्री अध्यापक पद के लिए कुल 6 पद भरने का निर्णय लिया है. जिसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनिता गौतम ने बताया कि शास्त्री अध्यापक पद के लिए शैक्षिणक योग्यता 50 प्रतिशत अंक के साथ टेट हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड हमीरपुर से उतीर्ण होना जरूरी है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
अनिता गौतम ने जिला के समस्त अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि पात्र उम्मीदवार संबंधित रोजगार कार्यालय ऊना, अंब व हरोली में 08 अगस्त 2019 से पूर्व अपने सारे दस्तावेजों के साथ सारी औपचारिकताएं पूरी करें.