ऊना: जिला के 29 सरकारी स्कूलों को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा समय पर रिपोर्ट जमा ना करवाने के चलते नोटिस जारी किए गए हैं. जिला में 19 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वह 10 माध्यमिक पाठशाला को यह नोटिस जारी किए गए हैं.
विभाग पहले भी इन स्कूलों को नोटिस भेजकर चेतावनी जारी कर चुका है, लेकिन इसके बाद भी लापरवाही बरतते हुए यह स्कूल रिपोर्ट जमा करवाने में असफल रहे हैं.
गौर हो कि स्कूल प्रबंधनों को गूगल शीट में शिक्षकों और गैर शिक्षकों की स्कूल में उपस्थिति और अनुपस्थिति की रिपोर्ट देनी थी. इसके साथ विद्यार्थियों के स्कूल में पहुंचने की संख्या सहित अन्य कार्यों की जानकारी देनी होती है, लेकिन इस विभागीय कार्य को करने में कुछ स्कूल लापरवाही बरत रहे हैं.