हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना: समय पर विभाग को रिपोर्ट ना देने के कारण जिला के 29 सरकारी स्कूलों को नोटिस

ऊना के 29 सरकारी स्कूलों को शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस समय पर रिपोर्ट जमा ना करवानो को लेकर जारी किया गया है. दरअसल, कुछ स्कूल गूगल शीट मेंटेन नहीं कर रहे, जिसमें अध्यापकों से लेकर बच्चों तक की स्कूल पहुंचने की जानकारी देनी होती है.

Education department Shimla
Education department Shimla

By

Published : Oct 28, 2020, 10:13 AM IST

ऊना: जिला के 29 सरकारी स्कूलों को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा समय पर रिपोर्ट जमा ना करवाने के चलते नोटिस जारी किए गए हैं. जिला में 19 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वह 10 माध्यमिक पाठशाला को यह नोटिस जारी किए गए हैं.

विभाग पहले भी इन स्कूलों को नोटिस भेजकर चेतावनी जारी कर चुका है, लेकिन इसके बाद भी लापरवाही बरतते हुए यह स्कूल रिपोर्ट जमा करवाने में असफल रहे हैं.

गौर हो कि स्कूल प्रबंधनों को गूगल शीट में शिक्षकों और गैर शिक्षकों की स्कूल में उपस्थिति और अनुपस्थिति की रिपोर्ट देनी थी. इसके साथ विद्यार्थियों के स्कूल में पहुंचने की संख्या सहित अन्य कार्यों की जानकारी देनी होती है, लेकिन इस विभागीय कार्य को करने में कुछ स्कूल लापरवाही बरत रहे हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.

जिला के कुछ स्कूल लगातार गूूगल शीट पर रिपोर्ट नहीं कर रहे हैं. शिक्षकों व गैर शिक्षकों की उपस्थिति व विद्यार्थियों की संख्या सहित अन्य जानकारी स्कूल प्रबंधनों को 11 बजे से पहले भरनी होगी.

गूगल शीट नहीं भरने को लेकर डिफाल्टर स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. जिनके जबाव संतोषजनक नहीं थे, उनकी रिपोर्ट निदेशालय भेजी गई है. साथ ही विभाग निदेशालय की ओर से निर्देश मिलने पर सख्त कार्रवाई भी अमल में लाएगा.

उच्च शिक्षा उपनिदेशक पीसी राणा ने बताया कि जिला के 29 स्कूलों को लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं. उनसे जवाब मांगा जा रहा है जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details