ऊना: चिंतपूर्णी पुलिस ने शुक्रवार को भरवाई चौक में एक आर्युवेदिक डॉक्टर का शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए चालान काटा. ट्रैफिक पुलिस के एएसआई कुलविंदर सिंह ने चालक को नाके के दौरान जांच के लिए रोका. व्यक्ति की जब एल्को सेंसर से जांच की गई तो उसने 161 एमएल शराब पी रखी थी. व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम रविंद्र शर्मा निवासी फरीदकोट बताया.
शराब पीकर गाड़ी चला रहा था डॉक्टर, पुलिस ने काटा चालान - himachal news
चिंतपूर्णी पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले आर्युवेदिक डॉक्टर का शुक्रवार को चालान काटा. पुलिस ने फिलहाल व्यक्ति की गाड़ी को कब्जे में ले लिया है.
Drink and drive case
एएसआई कुलविंदर ने बताया की चालक खुद को आयुर्वेदिक ऑफिसर बता रहा था. उसका ड्रंक एंड ड्राइव के लिए चालान काटा गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल व्यक्ति की गाड़ी को थाने में रखा गया है. व्यक्ति के घर से किसी के आने के बाद ही गाड़ी को हैंड ओवर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अद्भुत हिमाचल: क्या है लूण लोटा...क्यों कोई झूठ बोलने की नहीं करता हिम्मत
Last Updated : Feb 8, 2020, 7:16 AM IST