हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्कूटी सवार से चरस की खेप बरामद, आरोपी को 2 दिन का पुलिस रिमांड - एसआईयू की टीम

तलाशी के दौरान स्कूटी की डिग्गी से 155 ग्राम चरस बरामद की. इसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़कर हरोली पुलिस थाना में ले गई.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 17, 2019, 10:22 PM IST

ऊना: जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते दौलतपुर ढक्की गांव के पास एसआईयू की टीम ने एक व्यक्ति से स्कूटी की डिक्गी से 155 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस आरोपी को पकड़कर हरोली पुलिस थाना में ले गई.
आरोपित की पहचान सुशील कुमार पुत्र जंग बहादुर निवासी पंजाबर के रुप में हुई है. हरोली पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार जिला के नवनियुक्त एसआईयू प्रभारी सर्वजीत सिंह के नेृतत्व में गठित पुलिस टीम ने हरोली क्षेत्र के गांव दौलतपुर ढक्की के पास नाकाबंदी की हुई थी. इस दौरान सुशील कुमार अपनी स्कूटी पर सवार होकर पंजाबर की तरफ से आया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस ने संदेह के आधार पर जब उसे जांच के लिए रोका. तलाशी के दौरान स्कूटी की डिग्गी से 155 ग्राम चरस बरामद की. इसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़कर हरोली पुलिस थाना में ले गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस संबंध में हरोली पुलिस थाना प्रभारी रमन कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी सुशील को रविवार को ऊना की अदालत में पेश किया गया. जहां पर आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details