हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DRM visits Una Railway Station: ऊना पहुंचे उत्तर रेलवे के डीआरएम मनदीप सिंह, स्वच्छता ही सेवा अभियान में लिया भाग - ऊना पहुंचे उत्तर रेलवे के डीआरएम मनदीप सिंह

रविवार को उत्तर रेलवे के डीआरएम मनदीप सिंह ऊना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान में भाग लिया. साथ ही रेलवे स्टेशन की कमियों को जल्द दूर करने का भरोसा दिलाया. बता दें, डीआरएम ने रेल कार से उतरते ही रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण करते हुए तमाम व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. पढ़ें पूरी खबर.. (Swachhata Hi Seva Campaign) (DRM visits Una Railway Station)

DRM visits Una Railway Station
डीआरएम ने ऊना रेलवे स्‍टेशन का किया निरीक्षण

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 4:59 PM IST

ऊना पहुंचे उत्तर रेलवे के डीआरएम मनदीप सिंह

ऊना:उत्तर रेलवे के अंबाला स्थित डीआरएम मनदीप सिंह ने रविवार को जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्वच्छता ही सेवा अभियान में भाग लेते हुए कर्मचारियों के साथ साफ सफाई की. दरअसल, सुबह करीब 10 बजे रेल कार के माध्यम से रेलवे स्टेशन पहुंचे डीआरएम का स्टेशन अधीक्षक और अन्य कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान डीआरएम ने जहां समूचे रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया और कमियों को दूर करने के निर्देश जारी किये. वहीं, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत खुद झाड़ू पकड़ कर स्टेशन परिसर में सफाई भी की. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन की कमियों को जल्द दूर करने और तलवाड़ा रेलवे लाइन को लेकर भी जल्द काम पूरा होने का भरोसा दिलाया.

बता दें, रविवार को देश भर में शुरू किए गए स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेलवे स्टेशन ऊना पर भी विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया. वहीं, डीआरएम ने रेल कार से उतरते ही तुरंत रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण करते हुए तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ खुद झाड़ू पकड़कर सफाई अभियान भी चलाया. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन जैसी जगह पर रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है ऐसे में स्वच्छता के लिहाज से यह स्थान बेहद संवेदनशील होता है. जिसकी साफ सफाई का सदैव समुचित ख्याल रखा जाना चाहिए.

स्वच्छता ही सेवा अभियान में भाग लेते DRM

मनदीप सिंह ने ऊना के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर करीब 3 साल से बनकर तैयार हो चुके दूसरे प्लेटफार्म के साथ लूप लाइन बनने को भी हरी झंडी दी. उन्होंने कहा कि लूप लाइन के लिए रेलवे के पास पर्याप्त फंड उपलब्ध है और जल्द इस काम को शुरू करते हुए रेलवे स्टेशन को पूरा किया जाएगा. वहीं, स्टेशन पर बनाए जा रहे फुट ओवर ब्रिज का काम भी उन्होंने आने वाले कुछ दिनों में संपन्न करते हुए इसे जनता को समर्पित करने की बात कही. डीआरएम मनदीप सिंह ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण सुविधा और सेवाएं उपलब्ध हो इसके लिए रेलवे सदैव संकल्प है.

ये भी पढ़ें:Anurag Thakur: PGI सेटेलाइट सेंटर का अनुराग ठाकुर ने किया निरीक्षण, भारत-कनाडा तनाव पर कही ये बात, INDIA गठबंधन पर साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details