ऊना:उत्तर रेलवे के अंबाला स्थित डीआरएम मनदीप सिंह ने रविवार को जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्वच्छता ही सेवा अभियान में भाग लेते हुए कर्मचारियों के साथ साफ सफाई की. दरअसल, सुबह करीब 10 बजे रेल कार के माध्यम से रेलवे स्टेशन पहुंचे डीआरएम का स्टेशन अधीक्षक और अन्य कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान डीआरएम ने जहां समूचे रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया और कमियों को दूर करने के निर्देश जारी किये. वहीं, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत खुद झाड़ू पकड़ कर स्टेशन परिसर में सफाई भी की. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन की कमियों को जल्द दूर करने और तलवाड़ा रेलवे लाइन को लेकर भी जल्द काम पूरा होने का भरोसा दिलाया.
बता दें, रविवार को देश भर में शुरू किए गए स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेलवे स्टेशन ऊना पर भी विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया. वहीं, डीआरएम ने रेल कार से उतरते ही तुरंत रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण करते हुए तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ खुद झाड़ू पकड़कर सफाई अभियान भी चलाया. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन जैसी जगह पर रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है ऐसे में स्वच्छता के लिहाज से यह स्थान बेहद संवेदनशील होता है. जिसकी साफ सफाई का सदैव समुचित ख्याल रखा जाना चाहिए.