हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

साले साहिब के ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देते जीजा काबू, SDM ने चेतावनी देकर छोड़ा

जानकारी के मुताबिक डूमखर में मंगलवार को लाइसेंस बनवाने के लिए चालकों का टेस्ट लिया जा रहा था. जबकि, निरीक्षण के लिए एसडीएम संजीव धीमान भी मौके पर मौजूद रहे. इसी दौरान बंगाणा के सौरभ की बारी आई, तो हेलमेट लगाए एक व्यक्ति ने ट्राई कर ही रहा था कि एडीएम ने बाइक चालक को ध्यान से देखा. शक होने पर एसडीएम ने बाइक चालक को अपने पास बुलाया और करीब से देखा. जांच पड़ताल में पाया गया कि लाइसेंस फाइल में लगी फोटो टेस्ट दे रहे व्यक्ति से मेल नहीं खा रही थी.

By

Published : Mar 19, 2019, 9:15 PM IST

ऊना: उपमंडल बंगाणा के डूमखर में वाहन लाइसेंस बनाने के लिए चल रही ट्राई में एसडीएम ने एक युवक को काबू किया है. प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहा शातिर एसडीएम की नजर से नहीं बच पाया.

पकड़ा गया युवक

पूछताछ करने पर पता चला कि शातिर व्यक्ति अपने साले की जगह ट्रायल दे रहा था, जबकि साला ऊना में कार्य कर रहा है. इस प्रकार का पहला मामला सामने आने के बाद भले ही एसडीएम ने शातिर को चेतावनी देकर छोड़ दिया, लेकिन साफ कहा कि अगर कोई चालक इस प्रकार टेस्ट देता पकड़ा गया, तो भविष्य में उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक डूमखर में मंगलवार को लाइसेंस बनवाने के लिए चालकों का टेस्ट लिया जा रहा था. जबकि, निरीक्षण के लिए एसडीएम संजीव धीमान भी मौके पर मौजूद रहे. इसी दौरान बंगाणा के सौरभ की बारी आई, तो हेलमेट लगाए एक व्यक्ति ने ट्राई कर ही रहा था कि एडीएम ने बाइक चालक को ध्यान से देखा. शक होने पर एसडीएम ने बाइक चालक को अपने पास बुलाया और करीब से देखा. जांच पड़ताल में पाया गया कि लाइसेंस फाइल में लगी फोटो टेस्ट दे रहे व्यक्ति से मेल नहीं खा रही थी.
एसडीएम बंगाणा संजीव धीमान

इस पर सख्ताई से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने बताया कि मेरे साले की फाइल है. व्यक्ति ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी.एसडीएम बंगाणा संजीव धीमान ने बताया कि वाहन ट्राई के दौरान एक शातिर व्यक्ति को काबू किया है. जिसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि भविष्य में अगर कोई ऐसी बात सामने आती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details