ऊना: ऊना जिला के तहत थानाकलां के समीप बिलकुबाली में एक कार अनियंत्रित होने से खाई में जा गिरी. इस घटना में कार चालक की मौत हो गई. इस दुर्घटना में कार चालक की जान चली गई. मृतक की पहचान रमन कुमार निवासी गुरुसर मोहल्ला ऊना के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक उक्त कार बंगाणा की तरफ से ऊना की ओर जा रही थी कि बिलकुबाली में अनियंत्रित होने से खाई में जा गिरी. धमाके की आवाज सुनकर लोग बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन चालक ने गंभीर हालत में दम तोड़ दिया.