हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बसों में सवारियों के मास्क ना लगने पर ड्राइवर-कंडक्टर होंगे जिम्मेदारी, अवहेलना पर होगी FIR - ऊना न्यूज अपडेट

बसों में सफर कर रही सवारियों सहित ड्राइवर और कंडक्टर की ओर से कोविड-19 की रोकथाम के लिए नियमों का पालन करने के लिए डीसी ऊना राघव शर्मा ने निर्देश जारी किए हैं. डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि किसी भी सरकारी या निजी बस में ड्राइवर और कंडक्टर बिना मास्क के नहीं होना चाहिए. हर सवारी के हाथों को सैनिटाइज करने की जिम्मेदारी भी कंडक्टर की होगी.

ड्राइवर कंडक्टर
ड्राइवर कंडक्टर

By

Published : Nov 25, 2020, 3:34 PM IST

ऊना:बसों में सफर कर रही सवारियों सहित ड्राइवर और कंडक्टर की ओर से कोविड-19 की रोकथाम के लिए नियमों का पालन करने के लिए डीसी ऊना राघव शर्मा ने निर्देश जारी किए हैं. बसों में सफर करने वाले लोगों को मास्क पहनने के लिए अब बस के ड्राइवर और कंडक्टर हिदायतें देंगे.

बसों में करवाएं नियमों का पालन

प्रशासन की ओर से जारी नए निर्देशों के अनुसार बसों में कोविड-19 नियमों की पालना न करने के लिए अब बस के ड्राइवर और कंडक्टर जिम्मेदार होंगे. डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि किसी भी सरकारी या निजी बस में ड्राइवर और कंडक्टर बिना मास्क के नहीं होना चाहिए. हर सवारी का सही ढ़ग से नाक व मुंह ढका हुआ हो इसकी जिम्मेदारी बस के ड्राइवर और कंडक्टर की होगी. हर सवारी के हाथों को सेनिटाइज करने की जिम्मेदारी भी कंडक्टर की होगी.

FIR होंगी दर्ज

बस मालिक को सही मात्रा में सैनिटाइजर उपलब्ध करवाना ड्राइवर की जिम्मेदारी होगी. ऐसा ना करने पर एफआईआर दर्ज की जा सकती है. साथ ही परमिट भी किया जा सकता है. बता दें कि जिला में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे लोगों में खौफ काफी बढ़ गया है. इसे देखते हुए प्रशासन की ओर से यह फैसले लिए जा रहे हैं. इसमें संबंधित आरटीओ की ओर से भी आदेश जारी किए गए हैं. इस मामले पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details