ऊना: निर्वाचन आयुक्त द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत नव गठित नगर पंचायत अंब के वार्डों के परिसीमन को लेकर मसौदा प्रस्ताव प्रकाशित कर दिया गया है. यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि नगर निवासियों द्वारा उनके समक्ष मसौदा प्रस्ताव के संबंध में आपत्ति या सुझाव 5 नवंबर तक दर्ज किए जा सकते हैं.
नगर पंचायत अंब के परिसीमन का मसौदा प्रस्ताव प्रकाशित, 5 नवंबर तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति - ऊना न्यूज
नव गठित नगर पंचायत अंब के वार्डों के परिसीमन को लेकर मसौदा प्रस्ताव प्रकाशित कर दिया गया है. नगर निवासियों द्वारा उपायुक्त के समक्ष मसौदा प्रस्ताव के संबंध में आपत्ति या सुझाव 5 नवंबर तक दर्ज किए जा सकते हैं.
डीसी ऊन राघव शर्मा ने बताया कि प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों का निपटारा 9 नवंबर तक पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके बाद सात दिनों के भीतर मंडलायुक्त के समक्ष अपील दाखिल की जा सकती है. मंडलायुक्त द्वारा 20 नवंबर तक अपीलें निपटाई जाएंगी और 21 नवंबर या इससे पहले डीसी ऊना द्वारा नगर पंचायत अंब के परिसीमन के अंतिम आदेश जारी कर दिए जाएंगे.
राघव शर्मा ने बताया कि सदस्यों के लिए वार्ड आरक्षित करने की प्रक्रिया 25 नवंबर तक चलेगी. उपायुक्त ऊना ने बताया कि सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश के तहत अंब नगर पंचायत को लेकर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. तय समय के भीतर आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं, जिसके बाद आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी.