ऊना:जिला ऊना में भगवान शिव के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने के बाद हिंदू संगठनों के निशाने पर आ चुके मैहतपुर स्थित निजी अस्पताल के संचालक डॉ. नदीम अख्तर ने वीडियो जारी करते हुए इस पूरे प्रकरण के लिए माफी मांगी है. जनता को दिए अपने माफीनामा में डॉक्टर ने कहा कि वह अपने ससुर की तबीयत खराब होने के चलते कुछ समय से जिला से बाहर चल रहे हैं, लेकिन फेसबुक पर किए एक कमेंट को लेकर जिस तरह से जिला भर में माहौल तनावपूर्ण हुआ है, उसके लिए वह क्षमा मांगते हैं. हालांकि डॉक्टर ने यह भी कहा कि उनकी फेसबुक आईडी का गलत इस्तेमाल किया गया, लेकिन उन्होंने इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत करने के बारे में कोई भी बात नहीं कही है. डॉक्टर का कहना है कि पूरा ऊना जिला उनके लिए एक परिवार की तरह है और वह जल्द अपने परिवार में लौटने वाले हैं. डॉक्टर ने कहा कि फेसबुक कमेंट को लेकर जो माहौल जिला में चल रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है और उसके लिए वह सभी लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं. डॉक्टर नदीम ने कहा कि इससे पहले भी यदि किसी प्रकार से लोगों की भावना आहत हुई है तो उसके लिए भी वह क्षमा प्रार्थी हैं.
भगवान शिव पर डॉक्टर ने की थी गलत टिप्पणी: बता दें कि डॉ. नदीम अख्तर द्वारा भगवान शिव के खिलाफ की गई गलत टिप्पणी के मामले को लेकर हिंदू समाज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. सोमवार को हिंदू संगठनों ने सीमांत नगर परिषद मैहतपुर में एकत्रित होकर बैरियर से अस्पताल परिसर तक रोष रैली निकाली थी. इस दौरान जहां हिंदू संगठनों के तमाम कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी की तो वहीं, सरकार और प्रशासन से डॉ. नदीम अख्तर को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग उठाई.
डॉक्टर पर फूटा हिंदू संगठन का गुस्सा: हिंदू संगठन ने दो टूक कहा है कि यदि डॉक्टर को गिरफ्तार नहीं किया गया और उसके अस्पताल के लाइसेंस को रद्द नहीं किया गया तो मैहतपुर से शुरू हुआ यह आंदोलन जिला मुख्यालय और उसके बाद पूरे प्रदेश में फैलेगा. जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और प्रशासन की होगी. इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ ने अस्पताल परिसर में भी तोड़फोड़ करके भगवा झंडे लगा दिए. पुलिस ने क्विक रिएक्शन टीम को मौके पर भेजकर कड़ी मशक्कत से स्थिति को काबू में किया.