हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दहेज के लिए महिला को किया लहूलुहान, डीएसपी ने दिया ये आश्वासन

ऊना में एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है, सोमवार रात ससुराल वालों ने महिला से मारपीट की जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

महिला के साथ दहेज उत्पीड़न

By

Published : Sep 3, 2019, 8:26 AM IST

ऊना: पुलिस थाना ऊना के तहत देर रात निवासी जट्टपुर की रहने वाली एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार पीड़िता सुनीता देवी 30 वर्षीय पत्नी गोपाल दास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इसकी शादी चार साल पहले हुई थी. तब से लेकर उसका पति और सास और ससुर उसके साथ मारपीट करते हैं. महिला ने पुलिस को दी जानकारी देते हुए बताया कि कई बार वह पंचायत और अपने मायके वालों के कहने पर पहले भी समझौता कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी ससुराल पक्ष के सदस्य उससे मारपीट व दहेज के लिए तंग करते हैं.

ये भी पढ़े- राजधानी में गणपति की जय जयकार, सिद्धि विनायक की 108 मूर्तियां की गई स्थापित

सोमवार रात भी महिला के ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की जिसके बाद उसका मेडिकल भी करवाया गया है. वहीं, डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details