ऊना: पुलिस थाना ऊना के तहत देर रात निवासी जट्टपुर की रहने वाली एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पीड़िता सुनीता देवी 30 वर्षीय पत्नी गोपाल दास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इसकी शादी चार साल पहले हुई थी. तब से लेकर उसका पति और सास और ससुर उसके साथ मारपीट करते हैं. महिला ने पुलिस को दी जानकारी देते हुए बताया कि कई बार वह पंचायत और अपने मायके वालों के कहने पर पहले भी समझौता कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी ससुराल पक्ष के सदस्य उससे मारपीट व दहेज के लिए तंग करते हैं.