ऊना:बढ़ते कोरोना वायरस के चलते एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों के कपाट बंद कर दिए गए हैं. इसी श्रेणी में उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट भी भक्तों के लिए बंद कर दिए गए हैं.
मंदिर की सीढ़ियों पर माथा टेक रहे श्रद्धालु
कोरोना काल में दूसरी बार फिर गंभीर होती परिस्थिति के चलते धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं. बावजूद इसके मां के भक्तों का चिंतपूर्णी पहुंचने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि अब चिंतपूर्णी पहुंचने पर भक्तों को माता के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि श्रद्धालु मंदिर की सीढ़ियों पर ही नतमस्तक होकर अपने घरों के लिए लौट गए.