हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

UNA: पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंची, अधिकारियों ने जांचे महिला आवेदकों के दस्तावेज

By

Published : Apr 25, 2022, 2:25 PM IST

पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया के दौरान ग्राउंड टेस्ट और लिखित परीक्षा पास करने वाले आवेदकों की दस्तावेजी जांच के लिए प्रक्रिया सोमवार को चौथे दिन भी जारी (Police constable recruitment in Una) रही. जहां महिला आरक्षी पदों के लिए आवेदन कर ग्राउंड और लिखित परीक्षा पास करने वाली महिला आवेदकों के दस्तावेजों की जांच की गई. 22 अप्रैल को शुरू हुई दस्तावेजी जांच प्रक्रिया 26 अप्रैल को पूरी होगी.

Police constable recruitment in Una
पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया

ऊना: पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया (Police constable recruitment in Una) के दौरान ग्राउंड टेस्ट और लिखित परीक्षा पास करने वाले आवेदकों की दस्तावेजी जांच (Documentation during Police recruitment in Una) के लिए प्रक्रिया सोमवार को भी जारी रही. सोमवार को डीआईजी नार्थ रेंज सुविधा द्विवेदी की अगुवाई में पुलिस अधिकारियों ने महिला आरक्षी पदों के लिए आवेदन कर ग्राउंड और लिखित परीक्षा पास करने वाली महिला आवेदकों के दस्तावेजों की जांच की. 22 अप्रैल को शुरू हुई डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया 26 अप्रैल को पूरी होगी.

पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया.

पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन झलेड़ा में दस्तावेजी प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा पास करने वाले लगभग 1600 आवेदकों को बुलाया गया है. दस्तावेजों के आधार पर लिखित परीक्षा पास करने वाले आवेदकों के 15 नंबर जोड़े जाएंगे. यही 15 अंक जोड़े जाने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार होगी और उसी मेरिट लिस्ट के आधार पर पुलिस में भर्ती होने वाले आवेदकों का चयन किया जाएगा. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर (SP Una Arjit Sen Thakur) ने बताया कि दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और इसी के आधार पर पुलिस में भर्ती होने वाले आवेदकों के अंतिम नाम सूचित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details