ऊनाः जिला में पिछले कुछ दिनों के भीतर हुई आपराधिक गतिविधियों के बाद डीआईजी सुमेधा द्विवेदी एक्शन मोड में आ गई हैं. जिला में अपराध के बढ़ते आंकड़ों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से डीआईजी उत्तरी रेंज सुमेधा द्विवेदी ने वीरवार को पुलिस लाइन झलेड़ा में पुलिस अधिकारियों से लेकर थाना और चौकी प्रभारियों के साथ बैठक की.
पुलिस अधिकारियों को अपराध पर लगाम लगाने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश
बैठक के दौरान डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को अपराध पर लगाम लगाने के लिए रात्रि नाकेबंदी और पंजाब के साथ सटी सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए. वहीं, अपराध पर लगाम लगाने के लिए रूपरेखा भी तैयार की गई. डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ने कहा कि जिला ऊना पंजाब के साथ सटा हुआ है और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस उचित कदम उठा रही है.
डीआईजी उत्तरी रेंज सुमेधा द्विवेदी ने किया ऊना का दौरा
पिछले कुछ दिनों से ऊना जिला में आपराधिक गतिविधियां बढ़ने के बाद डीआईजी उत्तरी रेंज सुमेधा द्विवेदी ने वीरवार को ऊना का दौरा कर जिला के आला पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ सभी थाना, चौकियों और ट्रैफिक प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर सहित सभी डीएसपी ऊना थाना, चौकियों के प्रभारी मौजूद रहे.
जिला में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में जिला में गोलीकांड, लूट, चोरी और हत्याओं के मामलों में इजाफा हुआ है. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ने कहा कि जिला में आपराधिक गतिविधियों को लेकर समीक्षा की गई है और अधिकारियों को अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश दिए गए. सुमेधा द्विवेदी ने कहा कि जिला ऊना पंजाब के साथ सटा है और ऐसे में जिला में अपराध पर शिकंजा कसने के लिए नाइट पेट्रोलिंग, नाकेबंदी और पंजाब के साथ लगती सीमा पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:नगर निगम चुनाव में जनता ने बीजेपी को नकारा, 2022 में कांग्रेस बनाएगी सरकार: राठौर