ऊना:कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शादी करवाने के लिए लोगों को प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है. इसके लिए प्रशासन की ओर से एक ऑनलाइन सिस्टम बनाया गया है. इस सिस्टम में लोगों को शादी के कार्ड सहित एक एफिडेविट अपलोड करना होगा. इसी के साथ शादी में व्यवस्था करने वाले केटरिंग स्टाफ की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट भी देनी होगी.
गलत दस्तावेज अपलोड कर रहे लोग
एसीडीम ऊना का कहना है कि लोग सही दस्तावेजों को अपलोड न करके सिर्फ शादी का कार्ड और आधार कार्ड अपलोड कर रहे हैं. इसी वजह से उनकी एप्लिकेशन कई दिनों तक विभाग के पास लंबित रह रही हैं. एसडीएम ने बताया कि एफिडेविट में लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह शादी में सिर्फ 50 लोगों को ही बुलाएंगे. अगर इससे ज्यादा लोगों की भीड़ लगती है तो यह उनकी जिम्मेदारी होगी और प्रशासन उन पर कार्रवाई कर सकता है.