ऊना: धुसाड़ा में आग में झुलसी महिला की टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है. मामला पुलिस थाना अंब के तहत धुसाड़ा का है जहां महिला चूल्हे में मिट्टी के तेल का छिड़काव कर रही थी. इसी दौरान आग भड़क गई और महिला आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई.
घायल अवस्था में महिला को जिला अस्पताल ऊना ले जाया गया. डॉक्टरों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया, लेकिन परिजन महिला को टांडा मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.