हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डीजीपी संजय कुंडू ने किया ऊना का दौरा, बॉर्डर एरिया पर जांची व्यवस्थाएं - माइनिंग क्षेत्रों का निरीक्षण

डीजीपी संजय कुंडू ने किया ऊना जिले का दौरा किया. इस दौरान डीजीपी ने जिले की थाना और चौकियों सहित बॉर्डर पर व्यवस्थाओं को जांचा. डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्थाएं जांचने के लिए उन्होंने कई क्षेत्रों का दौरा किया और इस दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली संतोषजनक रही है.

una
फोटो

By

Published : May 26, 2021, 3:11 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने आज ऊना जिले का दौरा कर थाना और चौकियों के साथ-साथ बॉर्डर और माइनिंग क्षेत्रों का निरीक्षण किया. पंजाब के साथ लगती की सीमाओं और खनन क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने पुलिस के आलाधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार लाने के उचित दिशा निर्देश भी दिए.

ऊना में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्थाएं जांचने के लिए उन्होंने कई क्षेत्रों का दौरा किया और इस दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली संतोषजनक रही है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया की पुलिस कर्मी बेहतर तरीके से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. कोविड की दूसरी लहर के बीच लगाए गए कोरोना कर्फ्यू में पुलिस के कर्मी बहुत ही अच्छे से ड्यूटी कर रहे हैं.

वीडियो

नियमों का पालना करवाने में पुलिस कर्मी
डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि सरकार द्वारा कोविड को लेकर तय किये गए नियमों की पालना करवाने के लिए पुलिस कर्मी लगातार फील्ड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऊना में 101 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 80 स्वस्थ्य हो चुके है, जबकि 21 पुलिसकर्मियों का अभी भी उपचार चल रहा है. सभी पुलिस कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है. पुलिस कर्मचारियों के लिए ये एक सुरक्षा कवच है. डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर में शामिल करने पर केंद्र सरकार का आभार जताया.

नशा माफिया की 11.37 करोड़ की संपत्ति जब्त
संजय कुंडू ने बताया कि कोरोनाकाल में भी पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. पुलिस नशा माफिया के खिलाफ फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन करवा रही है और अब तक नशा माफिया की 11.37 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है.

ये भी पढ़ें-राजगढ़: 4 माह के बच्चे समेत परिवार के पांच सदस्यों ने जीती कोरोना से जंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details