हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने टोल बैरियर तोड़कर हिमाचल में की एंट्री, पुलिस की कार्रवाई पर किया हंगामा

जिला ऊना के चंडीगढ़-धर्मशाला रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार पंजाब के श्रद्धालुओं ने टोल बैरियर पर नाका तोड़ा. वहीं, पुलिस के कार्रवाई करने पर पंजाब के श्रद्धालुओं ने पुलिस से बहसबाजी की और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. हंगामे के चलते सड़क पर लंबा जाम भी लग गया.

punjab devotees
punjab devotees

By

Published : Mar 30, 2021, 9:32 AM IST

ऊना:जिला मुख्यालय के चंडीगढ़-धर्मशाला रोड पर सोमवार देर शाम जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, जिला ऊना के मैहतपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार पंजाब के श्रद्धालुओं ने टोल बैरियर पर नाका तोड़ा जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने पुलिस कर्मचारियों के साथ जमकर बहसबाजी भी की. हंगामे के चलते सड़क पर लंबा जाम भी लग गया. पुलिस कर्मचारी श्रद्धालुओं को मालवाहक वाहनों में यात्रा करने से रोक रहे थे.

पंजाब से आए श्रद्धालु बिना एंट्री टैक्स हुए दाखिल

पंजाब के श्रद्धालुओं ने तोड़ा नाका

ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार श्रद्धालु मैहतपुर में लगे टोल नाके पर बिना एंट्री टैक्स दिए हिमाचल में दाखिल हो गए थे. इन दिनों हिमाचल पुलिस ने प्रदेश में चल रहे मेलों के दौरान श्रद्धालुओं को मालवाहक वाहनों में आने से रोकने के लिए हिमाचल की सीमा पर नाकेबंदी की हुई है. इसी बीच पंजाब के कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर पंजाब के आनंदपुर साहब से हिमाचल की तरफ आए और मैहतपुर में बिना एंट्री टैक्स दिए हिमाचल में दाखिल हो गए. इसके बाद टोल कर्मियों ने मामले की सूचना जिला मुख्यालय स्थित ट्रैफिक पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने धर्मशाला रोड के गलुआ मोड़ पर पंजाब के इन श्रद्धालुओं को रोक दिया.

वीडियो देखें.

प्रधानमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी

पुलिस द्वारा रोके जाने पर श्रद्धालुओं ने वहां हंगामा किया और पुलिस कर्मचारियों के साथ भी बहसबाजी की. इसके बाद हिमाचल पुलिस के श्रद्धालुओं को नियम बताए जाने पर श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. काफी देर चले इस झगड़े के बावजूद श्रद्धालुओं ने पुलिस की बात नहीं मानी और ट्रैक्टर ट्रॉली में ही सवार होकर अपने गंतव्य की तरफ आगे बढ़ गए.

पंजाब से आए श्रद्धालु बिना एंट्री टैक्स हुए दाखिल

मेलों में मालवाहक वाहन के प्रवेश पर रोक

बता दें कि प्रदेश में चल रहे तमाम मेलों में पंजाब के लाखों श्रद्धालु भाग लेने आते हैं और उन्हें हर साल मालवाहक वाहनों में आने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा कई प्रयास किए जाते हैं. इस बार भी प्रशासन द्वारा पंजाब के कई जिलों में प्रशासन के साथ तालमेल बैठाकर श्रद्धालुओं को मालवाहक वाहनों में नहीं आने देने के प्रयास किए थे, लेकिन पंजाब के तमाम श्रद्धालु मालवाहक वाहनों में ही हिमाचल की तरफ आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बेकाबू कोरोना! सोमवार को 3 मौतें और 321 नए मामले आए सामने

ये भी पढ़ें:होली के दिन हमीरपुर के गांधी चौक पर छाया रहा सन्नाटा, प्रशासन के निर्देश पर बंद हैं बाजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details