हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर न्यास चिंतपूर्णी का लंगर बंद, श्रद्धालुओं को जेब करनी पड़ी ढीली - प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिन्तपूर्णी माता

नवरात्रे के पहला दिन शुरू होने पर हजारों की संख्या में लोग माता रानी के दर्शन करने पहुंचे, लेकिन दूर दराज से आए ये लोग जब लंगर लेने के लिए पहुंचे, तो वहां उन्हें गेट बंद मिला. जिसके बाद लोगों को होटलो में जाकर खाने के लिए जेब ढीली करनी पड़ी.

chintpurni temple
chintpurni temple

By

Published : Oct 17, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 3:54 PM IST

चिन्तपूर्णी/ऊना: शनिवार को शारदीय नवरात्रे के पहला ही दिन हजारों की संख्या में लोग माता रानी के दर्शन करने के लिए पहुंची हुए थे. कई श्रद्धालु चिंतपूर्णी सदन भवन में लंगर के लिए पहुंचे थे, लेकिन लंगर लंगर भवन का गेट बंद था. जिसके कारण श्रद्धालुओं को अपनी जेब ढीली करके अपने और परिवार के खाने के लिए होटलों में पैसे खर्च करने पड़े.

जब इस बारे में मंदिर अधिकारी रोहित जासटा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश अनुसार चिंतपूर्णी सदन भवन के लंगर को श्रद्धालुओं के लिए नवरात्रों में बंद कर दिया गया है. लंगर हॉल में लंगर सिर्फ मंदिर ट्रस्ट की तरफ से तैनात स्टाफ के लिए ही उपलब्ध होगा.

डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चिंतपूर्णी सदन में नवरात्रों के मद्देनजर भारी भीड़ इकट्ठी ना हो इसके लिए चिंतपूर्णी सदन भवन में लगने वाले लंगर को श्रद्धालुओं के लिए नवरात्रों के दौरान बंद कर दिया है.

पंजाब के विभिन्न शहरों से आए श्रद्धालुओं से जब बात की तो उन्होंने बताया कि जिस प्रकार श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग के साथ माता के दर्शन कर रहे हैं. उसी प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग से श्रद्धालुओं को लंगर का प्रसाद उपलब्ध करवाया जाए. उन्होंने बताया कि होटलों में भी श्रद्धालु पैसे खर्च करके खाना खा रहे हैं.

पढ़ें:ABVP ने HPU में कुलपति की रोकी गाड़ी, पुलिस और छात्रों के बीच धक्कामुक्की

Last Updated : Nov 2, 2020, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details