हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्रद्धालु ने चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट को दान किया टेम्पो, लंगर सेवा के लिए होगा इस्तेमाल - Chintpurni temple donation news

चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट को लुधियाना के कारोबारी ने टेम्पो दान किया है. मंदिर ट्रस्ट के वित्त अधिकारी आशीष शर्मा ने बताया कि टेम्पो का इस्तेमाल लंगर का सामान लाने व ले जाने के लिए किया जाएगा. इस मौके पर वित्त अधिकारी ने श्रदालुओं को माता रानी की फोटो भेंट स्वरूप दी.

A devotee from Ludhiana donated a Tempo to Chintpurni temple
लुधियान के श्रद्धालु ने चिंतपूर्णी मंदिर को दान किया टेम्पो

By

Published : Feb 17, 2021, 7:54 PM IST

चिन्तपूर्णी/ऊना: लुधियाना के एक श्रद्धालु ने चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट को एक टेम्पो दान किया है. टेम्पो की चाबी वित्त अधिकारी आशीष शर्मा को सौपीं गई. पुजारी अजय कालिया ने इस मंदिर ट्रस्ट को दान किए गए टेम्पो की विधिवत पूजा अर्चना करवाई.

कार और एम्बुलेंस भी श्रद्धालु कर चुके हैं दान

इससे पहले भी कई लोग दान के रुप में चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट को एम्बुलेंस व कार दान दे चुके हैं. अब लुधियाना के कारोबारी ने ट्रस्ट को ये टेम्पो लंगर सेवा के लिए दान किया है. मंदिर ट्रस्ट के वित्त अधिकारी आशीष शर्मा ने बताया कि टेम्पो का इस्तेमाल लंगर का सामान लाने व ले जाने के लिए किया जाएगा. इस मौके पर वित्त अधिकारी ने श्रदालुओं को माता रानी की फोटो भेंट स्वरूप दी.

पढ़ें:नौकरी पाने पहुंचे युवाओं से पैसों की वसूली, विरोध पर कंपनी प्रतिनिधियों ने लौटाई रकम

ABOUT THE AUTHOR

...view details