ऊना:उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री रविवार देर शाम बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए अपने गृह जिला ऊना पहुंचे. उन्होंने ऊना होशियारपुर रोड पर सोमभद्रा नदी के क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रशासनिक अमला भी उपमुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहा और जिला में बाढ़ से हुए नुकसान से उन्हें अवगत करवाया. उप मुख्यमंत्री ने कहा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन को पूरी तरह मुस्तैद रखा गया है. प्रशासनिक अधिकारी लगातार जनता तक पहुंचकर मदद पहुंचा रहे हैं.
उन्होंने बताया हिमाचल पथ परिवहन निगम के 876 से ज्यादा रूट प्रभावित हुए हैं. जबकि 400 से ज्यादा बसें ऐसी जगहों पर फंसी हैं, जहां से उन्हें वापस लाना बेहद मुश्किल हो चुका है. इसके अतिरिक्त जल शक्ति विभाग को भी भारी नुकसान प्रदेश भर में हुआ. उप मुख्यमंत्री ने कहा पूरा प्रदेश इस वक्त बाढ़ की चपेट में है. प्रदेश के कई हिस्से ब्लैक आउट हो चुके हैं.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बाढ़ के हालत को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिला में अन्य स्थानों पर बारिश से हुए नुकसान को लेकर रिपोर्ट तलब की. वहीं, अधिकारियों को राहत कार्यों को तुरंत पूरा करने के निर्देश भी दिए. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला की एकमात्र नदी सोमभद्रा सुबह ही खतरे के निशान के आसपास बह रही थी. जिसके चलते इस नदी पर बने सबसे पुराने घालूवाल पुल को काफी नुकसान पहुंचा है. एहतियातन इस रूट से ट्रैफिक को पूरी तरह बंद कर दिया गया.
उन्होंने बताया जिला ऊना के साथ-साथ प्रदेश भर में बाढ़ के चलते लाखों लोग मुसीबत में हैं. खेत, खलिहान, घर और दुकान सब जगह पानी ने जमकर तबाही मचाई है. जिला प्रशासन को बाढ़ प्रभावितों से संपर्क करते हुए जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश जारी किए गए हैं. हिमाचल पथ परिवहन निगम के करीब 876 बस रूट को इसी परिस्थिति के कारण स्थगित करना पड़ा है. 400 से ज्यादा बसे प्रदेश के ऐसे हिस्सों में फंसी हैं, जहां से उन्हें इस परिस्थिति में वापस निकालना ही मुनासिब नहीं है.
उन्होंने बताया जल शक्ति विभाग को भी 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की चपत भारी बारिश के चलते लगी है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कुल्लू मनाली जैसी जगहों पर तबाही का मंजर बेहद खौफनाक है. प्रदेश सरकार मुसीबत की इस घड़ी में प्रदेश की जनता के साथ साथ मजबूती से खड़ी है.
ये भी पढ़ें:Flood Situation in Himachal: हिमाचल में बाढ़ से हाहाकार, कहीं खिसका पहाड़ तो कहीं बही कार, मकान ढहने से 4 की मौत, नदी में समाया पुल