हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में बोले डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री- विपक्ष के लिए लंबा है रास्ता काटे नहीं कटेगा - una news hindi

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को करीब 22 करोड़ रुपये की पेयजल, सिंचाई और सड़क योजनाओं के भूमि पूजन और लोकार्पण किए. प्रदेश में विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ शुरू किए जा रहे हैं हस्ताक्षर अभियान पर चुटकी लेते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष को यह समझना चाहिए कि अभी रास्ता बहुत लंबा है जो काटे नहीं कटेगा.

Mukesh Agnihotri target BJP
Mukesh Agnihotri target BJP

By

Published : Feb 20, 2023, 10:16 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 6:02 AM IST

ऊना: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने ऊना जिला के प्रवास के दूसरे दिन सोमवार को विधानसभा क्षेत्र हरोली के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल, सिंचाई और सड़क योजना के लोकार्पण और शिलान्यास किये. इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को करोड़ों रुपए की सौगातें दी. उन्होंने ग्राम पंचायत नगनोली में उठाऊ सिंचाई योजना का लोकार्पण किया, इसके बाद पंडोगा, पालकवाह, सिंगा, हलेड़ा, पूबोवाल में सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए. इन योजनाओं पर जल शक्ति विभाग द्वारा करीब 15 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी.

इसके अतिरिक्त उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ग्राम पंचायत ईसपुर में प्रमुख धार्मिक स्थल दमामी के लिए 6 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास करने के साथ चंदपुर में बनने वाले पुल का भी भूमि पूजन किया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में विकास की जो योजनाएं लंबित चल रही हैं उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा, जिसके लिए अधिकारियों को एक्शन प्लान के साथ-साथ दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि पानी प्राथमिक जरूरत रहती है, इसी के चलते विधानसभा क्षेत्र के समस्त क्षेत्रों में पेयजल और सिंचाई योजनाओं को मजबूत किया जा रहा है. ताकि कृषि कारोबार को भी मजबूत बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाएं लंबित चल रही हैं जिन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा भी किया जाएगा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र की मजबूती के लिए बल्क ड्रग पार्क के निर्माण के लिए भी बिजली और पानी की सुविधा को प्राथमिकता के आधार पर जुटाने का काम शुरू कर दिया गया है.

प्रदेश में विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ शुरू किए जा रहे हैं हस्ताक्षर अभियान पर चुटकी लेते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष को यह समझना चाहिए कि अभी रास्ता बहुत लंबा है जो काटे नहीं कटेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को गठित हुए महज 2 माह का समय हुआ है और अभी लंबा वक्त सरकार ने काम करना है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपनी भूमिका निभानी है जिसके चलते वह सरकार के खिलाफ इस तरह के अभियान शुरू कर रहा है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास में सरकार के साथ-साथ सजग विपक्ष का होना जरूरी है जिसके लिए विपक्ष को पहले सजगता के लिहाज से अपनी प्राथमिकताएं तय करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:'महिलाओं के खाते में 1500 तो आए नहीं, लेकिन कांग्रेस ने हिमाचल पर चढ़ा दिया 1500 करोड़ का कर्ज

Last Updated : Feb 21, 2023, 6:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details