ऊना:हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली के विकास कार्यों का खाका तैयार करने के लिए अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. हरोली के घालूवाल विश्राम गृह में आयोजित बैठक के दौरान विधानसभा क्षेत्र के तहत सभी विभागों के अधिकारी जनप्रतिनिधि और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत होने वाले तमाम विकास कार्यों को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास के जिन कार्यों को आज तक शुरू नहीं किया गया उन्हें मौजूदा सरकार पूरा करके जनता को समर्पित करेगी.
'भाजपा द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार':उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विकास को लेकर भाजपा द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं और भाजपा को केवल यह मंथन करना चाहिए कि जनता ने उन्हें सत्ता से क्यों बेदखल किया है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए शुक्रवार को सभी विभागों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर पूरी रणनीति तैयार की. उन्होंने हर गांव में होने वाले विकास कार्यों को लेकर न केवल जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए बल्कि अधिकारियों को उन्हें पूरा करने के लिए रोडमैप तैयार करने के लिए निर्देश भी जारी किए. वहीं उप मुख्यमंत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का अधिकारीयों से फीडबैक भी लिया.