हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस का छोड़कर अपनी हार पर मंथन करें भाजपाई: मुकेश अग्निहोत्री - उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री न्यूज़

हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को हरोली के घालूवाल विश्राम गृह में विकासात्मक परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार का छोड़ भाजपाई अपनी हार पर मंथन करें. पढ़ें पूरी खबर...

meeting with officials On development works IN Una
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Jun 2, 2023, 4:39 PM IST

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का बयान

ऊना:हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली के विकास कार्यों का खाका तैयार करने के लिए अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. हरोली के घालूवाल विश्राम गृह में आयोजित बैठक के दौरान विधानसभा क्षेत्र के तहत सभी विभागों के अधिकारी जनप्रतिनिधि और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत होने वाले तमाम विकास कार्यों को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास के जिन कार्यों को आज तक शुरू नहीं किया गया उन्हें मौजूदा सरकार पूरा करके जनता को समर्पित करेगी.

'भाजपा द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार':उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विकास को लेकर भाजपा द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं और भाजपा को केवल यह मंथन करना चाहिए कि जनता ने उन्हें सत्ता से क्यों बेदखल किया है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए शुक्रवार को सभी विभागों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर पूरी रणनीति तैयार की. उन्होंने हर गांव में होने वाले विकास कार्यों को लेकर न केवल जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए बल्कि अधिकारियों को उन्हें पूरा करने के लिए रोडमैप तैयार करने के लिए निर्देश भी जारी किए. वहीं उप मुख्यमंत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का अधिकारीयों से फीडबैक भी लिया.

भाजपा को करना चाहिए हार का मंथन:उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 साल तक उनका विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह उपेक्षा का शिकार रहा है, लेकिन अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस विधानसभा क्षेत्र में विकास के रथ को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. वहीं, भाजपा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का पलटवार करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश का विकास कांग्रेस की जिम्मेदारी है, जबकि भाजपा को यह मंथन करना चाहिए कि विधानसभा चुनाव में जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता क्यों दिखाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार का एजेंडा प्रदेश का विकास है और उसके लिए कांग्रेस सरकार ने पूरी तन्मयता के साथ रूपरेखा तैयार की है और आने वाले 5 साल में प्रदेश का समग्र विकास करके दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:डिप्टी CM ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, थरोच से दिल्ली बस सेवा शुरू करने का दिया भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details