हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी CM ने पंडोगा चंडीगढ़ बस को दिखाई हरी झंडी, कहा- हरोली क्षेत्र में बिछाया जाएगा सड़कों का जाल

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को ऊना दौरे के दौरान अपने गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली के पंडोगा से चंडीगढ़ के लिए चलने वाली एचआरटीसी की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एचआरटीसी की यह बस हरोली विधानसभा क्षेत्र के कई गांव से होते हुए चंडीगढ़ जाएगी जिससे इलाके के लोगों को लाभ मिलेगा. (Pandoga Chandigarh HRTC Bus Service) (Mukesh Agnihotri flagged off Pandoga Chandigarh HRTC Bus)

डिप्टी CM ने पंडोगा चंडीगढ़ बस को दिखाई हरी झंडी
डिप्टी CM ने पंडोगा चंडीगढ़ बस को दिखाई हरी झंडी

By

Published : Feb 8, 2023, 4:45 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 5:21 PM IST

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली के पंडोगा से चंडीगढ़ बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ऊना:हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को ऊना जिला के दौरे के दौरान हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव पंडोगा से चंडीगढ़ के लिए चलने वाली एचआरटीसी की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह बस रोजाना सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर पंडोगा से चलकर हरोली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव से होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी. वहीं, चंडीगढ़ से यह बस 3 बजकर 20 मिनट पर चलेगी.

इस बस के शुरू होने से चंडीगढ़ जाने वाले लोगों को खासा लाभ मिलेगा. खासकर पीजीआई चंडीगढ़ जाने वाले मरीजों और चंडीगढ़ पढ़ने वाले क्षेत्र के छात्रों को इस बस सेवा के शुरू होने का फायदा होगा. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ जिला ऊना के लिए तैयार की जा रही विकास योजनाओं का भी खुलासा किया.

पंडोगा से चंडीगढ़ के लिए एचआरटीसी की बस.

हरोली क्षेत्र में बिछाया जाएगा सड़कों का जाल- मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली क्षेत्र में जहां सड़कों का जाल बिछाया जाएगा. वहीं, जिला ऊना में पानी की समस्या को समाप्त करने के लिए पानी की योजनाओं का निर्माण भी किया जाएगा. मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि हरोली क्षेत्र के बीत क्षेत्र में प्रदेश के सबसे बड़े 25 लाख लीटर की कैपेसिटी वाले वाटर टैंक का निर्माण किया जाएगा. वहीं, बीत एरिया सिंचाई योजना-2 पर भी काम शुरू करवाया जाएगा.

पुरानी भवौर साहिब लिफ्ट इरिगेशन स्कीम का होगा जीर्णोद्धार-मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि सबसे पुरानी भवौर साहिब लिफ्ट इरिगेशन स्कीम का जीर्णोद्धार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस परियोजना का औचक निरीक्षण करने के दौरान कई खामियां पाई गई है. जिसमें अधिकारियों को सुधार के लिए दिशा निर्देश दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि ऊना, कुटलैहड़ और हरोली क्षेत्र में पानी की बड़ी योजनाओं को तैयार किया जाएगा और इसके लिए डीपीआर बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया हैय

दिल्ली दौरे पर रहेंगे उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात- उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गोबिंद सागर झील या सतलुज नदी से अपने हिस्से का पानी उठाने के लिए ही भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा एनओसी लेने की शर्त मंजूर नहीं है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 9 फरवरी से दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. इसका खुलासा करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि वो दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर प्रदेश के लिए बड़ी परियोजनाओं के मुद्दों को उठाने के साथ-साथ ही हरोली क्षेत्र में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क के मुद्दे को भी उठाएंगे.

ये भी पढ़ें:सीएम सुक्खू ने दिल्ली में किया 'हिमाचल निकेतन' का शिलान्यास, प्रदेश के लोगों को मिलेगी ठहरने की सुविधा

Last Updated : Feb 8, 2023, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details