हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यहां लोगों को झेलनी पड़ रही ठंड की दोहरी मार, कोहरे ने भी बढ़ाई किसानों की चिंता - ऊना में छाया घना कोहरा

ऊना में भी ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऊना में घने कोहरे ने सड़कों पर सरपट दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार को धीमा कर दिया है.

Dense fog due to cold in Una
ऊना में लोगों को झेलनी पड़ रही ठंड की दोहरी मार

By

Published : Dec 21, 2019, 2:33 PM IST

ऊना: प्रदेश भर में ऊना को सबसे गर्म जिला के रूप में जाना जाता है, लेकिन कड़ाके की सर्दी से ऊना में भी ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऊना में घने कोहरे ने सड़कों पर सरपट दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार को धीमा कर दिया है.

बता दें कि बीते तीन दिनों से कोहरे की मार झेल रहे जिला ऊना के किसानों के चेहरों पर भी चिंता की लकीरें छा गई हैं. कोहरे की वजह से किसानों को गेहूं और सब्जी की फसलें खराब होने का डर सताने लगा है.

वीडियो रिपोर्ट

पिछले कुछ दिनों से ऊना में बादलों और धुंध के चलते लोगों को धूप के दर्शन भी नहीं हो पा रहे हैं. बढ़ती ठंड के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कड़ाके की सर्दी के चलते लोग घरों में दुबकने पर मजबूर हो गए हैं. बढ़ती ठंड से लोग घरों से बाहर निकलने से भी परहेज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर शहर की मीट मार्किट में मिला युवक का शव, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

कड़ाके की ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली छात्रों को झेलनी पड़ रही है. इसके अलावा दुकानदार भी सर्दी में दुकानों के बाहर सारा दिन आग सेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. ठंड की वजह से सड़कों पर भी इक्का-दुक्का लोग ही पैदल चलते दिखाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details