ऊनाः जिलाऊना के वॉर्ड नंबर-6 में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान अतुल बेदी पुत्र ओम प्रकाश के रूप में की हुई है. मृतक व्यक्ति दिल्ली स्थित विद्युत विभाग में बतौर एक्सईएन तैनात था. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
अस्पताल में मृत किए गये घोषित
शुक्रवार रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर अतुल बेदी अपने ही घर के टॉयलेट में अचेत अवस्था में मिले. परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें ऊना के रीजनल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में अतुल बेदी को मृत घोषित कर दिया.
पढे़ंःकौन संभालेगा पीएम मोदी के सुदामा की विरासत, रामस्वरूप शर्मा के बाद मंडी से किसका चेहरा?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. अतुल बेदी की मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. पुलिस मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी हासिल कर रही है.
ये भी पढ़ें:पहेली बनी सांसद की मौत: गिरती सेहत की चिंता के बीच भी मन में थी जीने की इच्छा, तभी लगवाई कोरोना वैक्सीन