ऊनाः उपमंडल बंगाणा के तहत जटेड़ी में एक वृद्ध की कोविड वैक्सीन लगाने के दो दिन बाद मौत हो गई. वीरवार को 87 वर्षीय निक्का राम निवासी जटेड़ी को कोविड वैक्सीन लगी थी. जिसकी शनिवार दोपहर मौत हो गई.
मृतक की बेटी ने बताया कि अपने पिता को सिविल अस्पताल बंगाणा में कोरोना वैक्सीन लगवा कर आई थी. वैक्सीन लगवाने के कुछ समय बाद ही उल्टियां व उच्च रक्तचाप की समस्या हो गई. पिता की हालत ज्यादा बिगड़ने पर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दिमाग की एक नस फटने से हुई बुजुर्ग की मौत
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक वृद्ध व्यक्ति की मृत्यु दिमाग की एक नस फटने के वजह से हुई, जबकि परिजनों व ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन लगाने से पहले बुजुर्ग व्यक्ति पूर्णतया स्वस्थ था. उधर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके कालिया ने बताया कि अस्पताल पहुंचते-पहुंचते व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी. कोरोना वैक्सीन कोई जहर नहीं है. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु दिमाग की नस फटने से हुई है.
पढ़ें:कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी जयराम सरकार