ऊना: पुलिस थाना ऊना के तहत बरनोह में ट्रैक्टर के नीचे दबने से 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मृतका की पहचान महिमा ठाकुर पुत्री राज कुमार निवासी बरनोह के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पिता के साथ बैठी थी मासूम, ट्रैक्टर पलटने से हुई मौत - ट्रैक्टर पलटने से हुई मौत
बरनोह में ट्रैक्टर के नीचे दबने से चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पिता के साथ बैठी थी मासूम, ट्रैक्टर पलटने से हुई मौत
जानकारी के अनुसार राजुकमार शनिवार सुबह अपने घर के समीप ट्रैक्टर चला रहा था. उसकी बेटी 4 वर्षीय महिमा भी उस समय उसके साथ थी. इसी दौरान ट्रैक्टर अचानक ही खेतों में अनियंत्रित होकर पलट गया और बच्ची ट्रैक्टर के नीचे दब गई. हादसे में बच्ची की मौत हो गई.
वहीं, डीएसपी हैडक्वाटर अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की और कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.